लखनऊ, । निर्माण सामग्री का कारोबार करने वाले अनुज गुप्ता ने एक सेवानिवृत्त डिप्टी समेत चार पर अपहरण के प्रयास और रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए विभूतिखडं कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड डा. आशीष मिश्रा के मुताबिक कारोबारी अनुज गुप्ता ओमेक्स हाइट्स में रहते हैं। उन्होंने बताया कि बीते 24 जनवरी की दोपहर वह बैंक जा रहे थे।इस बीच, कार सवार सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी वाइपी सिंह, गंगा विहार कालोनी के अजय कुमार बघेल, नसीम व एक अन्य ने अपहरण का प्रयास किया। हालांकि, इस दौरान किसी तरह वह वहां से भाग निकले। कारोबारी ने बताया कि इसके पूर्व उक्त लोगों ने रंगदारी भी मांगी थी। रंगदारी न देने पर अपहरण का प्रयास किया था। घटना की जानकारी थाने में दी गई। इसके बाद पड़ताल में पता चला कि वह कार अजय बघेल और रिटायर्ड डिप्टी एसपी की है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। अनुज का आरोप है कि अजय बघेल ने उनकी एक करोड़ रुपये की रकम भी हड़प ली थी। इस मामले में नवंबर 2019 में मुकदमा दर्ज किया गया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है। वहीं, अपहरण के प्रयास के मामले में घटनास्थल के आस पास की सीसी फुटेज खंगाली जा रही हैं।



