Breaking News

इच्छुक एलोपैथिक औषधि बिकेताओं से निम्न शर्तों के साथ औषधि एवं सर्जिकल सामाग्री की बिक्री हेतु समय से आवेदन कर सकते है

 

रिपोर्ट मो०अहमद चुनई

 

पुरवा उन्नाव मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 पवन कुमार ने बताया कि जिला चिकित्सालय (पु0) उन्नाव में औषधियों एवं सर्जिकल सामग्री की समय-समय पर तुरन्त आवश्यकता पड़ती है। चिकित्सालय से 01 कि0मी0 की परिधि में आने वाले इच्छुक एलोपैथिक औषधि विके्रताओ से निम्न शर्तो के साथ औषधि एवं सर्जिकल सामग्री जो आपूर्ति करना चाहते है। औषधि एवं सर्जिकल की दरें अलग-अलग अपनी लिखित सहमति रु0 10/- (रु0 दस मात्र) के स्टाम्प पेपर पर दिनांक 27.06.2022 तक सील बन्द लिफाफे में कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उमाशंकर दीक्षित जिला चिकित्सालय (पु0) उन्नाव में प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया प्राप्त लिफाफे उसी दिनांक को 04ः30 पी0एम0 पर गठित समिति द्वारा औषधि विक्रताओं के समक्ष खोले जायेगें।

शर्ते-मांग पत्र के अनुसार औषधियां/सर्जिकल सामग्री को क्रय स्टैण्डर्ड रिटेल मूल्य से यथा सम्भव 10: (दस प्रतिशत) या इससे अधिक कम मूल्य पर आपूर्ति करना आवश्यक है, औषधियां उसी समय उपलब्ध कराना होगा। औषधियां उसी समय उपलब्ध न होने पर 12 घण्टे के अन्दर उपलब्ध कराना होगा, औषधि विक्रेता को मांग पत्र लेने एवं औषधि भण्डार तक औषधियां पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी, सबसे कम दर पर औषधियां आपूर्ति करने वाले औषधि विक्रेता को औषधि आपूर्ति हेतु समिति के अनुमोदन उपरान्त ही आदेश दिया जायेगा परन्तु उपबन्ध नं. 1 लागू होगा। लिफाफे के ऊपर औषधि स्थानीय क्रय लिखा होना चाहिये, औषधि समय से आपूर्ति न करने पर अनुबन्ध निरस्त कर दिया जायेगा, कार्यालय द्वारा 01 माह के अन्दर भुगतान करने पर 0.5 प्रतिशत काट कर भुगतान किया जायेगा, औषधि विक्रेता के पास ड्रग लाइसेन्स हो, औषधि विक्रेता ब्रिकी कर देता हो, औषधि विक्रेता आयकर देता हो, औषधि विक्रेता न्यायालय द्वारा दण्डित न हो, औषधि विक्रेता के पास 03 वर्ष का औषधि विक्रय अनुभव हो, औषधि विक्रेता के पास मोबाइल नम्बर हो जिसे अनुबन्ध में अंकित करना अनिवार्य है, उन्होंने बताया दुकान का परमिट भी उपलब्ध होना चाहिये।

—————-

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!