
उरई, । विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के सत्ताताल मोड़ पर वाहनों की चेकिंग चल रही थी उसी दौरान पुलिस ने दो लग्जरी कार से 55 लाख रुपये बरामद किए हैं। कार सवार के द्वारा रुपयों का लेखा-जोखा न दिखा पाने पर पुलिस ने रुपये को जब्त करते हुए मामले को चुनावी जांच टीम के हवाले कर दिया है।थानाध्यक्ष समीर कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान शुक्रवार को सत्ताताल मोड़ पर दो कार से 55 लाख रुपया बरामद किए गए हैं। पैसे को जब्त करते हुए पुलिस ने पूरे मामले को चुनावी जांच टीम के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये पैसा जिला हमीरपुर के चिकासी खदान 24/18 खजुराहो मिनिटेक लिमिटेड से उरई तरफ जा रहा था।मामले की जांच की जा रही है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी गौरव कुमार, सीओ सिटी विजय आंनद, इनकम टैक्स अधिकारी आदि मौजूद रहे। सीओ सिटी विजय आनंद ने बताया कि कैश संबंधित घाट संचालक से हिसाब किताब मांगा गया है। हिसाब के मिलान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।