Breaking News

निर्वाचन के नामांकन कार्य हेतु कलेक्ट्रेट के 6 न्यायालय कक्ष स्थल चयनित

 

रायबरेली – विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जनपद में अवस्थित समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में लिए निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। उक्त निर्वाचन के नामांकन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु नामांकन कक्षों का अधिग्रहण किया गया है, जिसमें सुरक्षा एवं जन सामान्य की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 177 बछरावां (अ0जा0) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का नामांकन नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष चयनित स्थल प्रस्तावित किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा 179 हरचन्दपुर का नामांकन स्थल अतिरिक्त मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष, विधानसभा 180 रायबरेली का नामांकन स्थल अपर जिलाधिकारी न्यायिक कक्ष, विधानसभा 181 सलोन (अ0जा0) नामांकन जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष, विधानसभा 182 सरेनी का नामांकन स्थल बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी न्यायालय कक्ष चयनित, 183 ऊँचाहार विधानसभा के नामांकन अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) न्यायालय कक्ष चयनित स्थल प्रस्तावित किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रायबरेली वैभव श्रीवास्तव ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए कलेक्ट्रेट में अवस्थित उपरोक्त न्यायालय कक्षों को उक्त कार्य के निमित्त तत्काल प्रभाव से नामांकन प्रक्रिया होने तक के लिए अधिग्रहित किया है

संवाददाता अमरेन्द्र यादव

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!