Breaking News

कोरोना खत्म नहीं हुआ है पूरी सतर्कता बरतने की जरूरत: डीएम

रायबरेली – जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए बताया है कि जनपद रायबरेली में कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रतिदिन किया जा रहा है। जनपद में 18 वर्ष से ऊपर लोगों के कोविड टीकाकरण की प्रथम डोज 100 प्रतिशत से अधिक वैक्सीनेशन लगाई जा चुकी है और 67 प्रतिशत से अधिक 18 वर्ष से ऊपर लोगों को द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। पिकाॅशन डोज 59 प्रतिशत से अधिक लोगों को लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 15 से 17 वर्ष के बच्चों का प्रथम डोज 55 प्रतिशत से अधिक लगाई जा चुकी है। जिससे जनपद में अबतक कुल 35 लाख 44 हजार 516 प्रथम व द्वितीय डोज का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जनपद के 15 ब्लॉक सहित शहरी क्षेत्र में लोगों को कोरोना टीकाकरण की प्रथम डोज शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण कराया जा चुका है। जतुवा टप्पा, नसीराबाद ब्लाक रोहनिया में भी लगभग शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण लोगो का कराया जा चुका है।जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि टीकाकरण ही कोरोना संक्रमण से बचने का एक सुरक्षा कवच है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 वीरेन्द्र सिंह को निर्देशित किया है कि 15 से 18 वर्ष आयु से अधिक के लोगों का कोरोना टीकाकरण के दोनो डोज कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करते हुए जनपद को कोरोना मुक्त कराने में आगे आये। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता के साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन कोविड टीकाकरण सुरक्षा कवच साबित हुआ है। कोरोना संक्रमण दृष्टिगत रखते हुए सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल आदि की व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखी जा रही है। निगरानी टीम पूरी तरह से सक्रिय है। कोविड से बचाव व उपचार की व्यवस्था प्रभावी ढ़ग से जारी रखी जा रही है। पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आये समस्त व्यक्तियों की सैम्पलिंग भी कराई जा रही है। कांटेक्ट, ट्रेसिंग टेस्टिंग तथा कोरोना टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कोविड अस्पताल व होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से बेहतर संवाद कर उनका कुशलक्षेम नियमित रूप से मोबाइल के माध्यम से कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने निर्देश दिये कि निगरानी समितियां आर0आर0टी0 टीम सर्विलांस टीम के सदस्य वार्ता कर कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण व टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। टीकाकरण को लेकर लोगों में जो भ्रांतियां है उनको दूर कराते हुए अधिक से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जा रहा है। कोरोना संक्रमण बढ़ने पर पुख्ता इंतेजाम किये गये है।जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की है कि कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं हुआ है पूरी सतर्कता बरतना जरूरी है। सभी जनपदवासी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के नियमों का पालन अवश्य करें। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क, सेनेटाइजर आदि के साथ ही कोरोना टीकाकरण एक सुरक्षा कवच है।

संवाददाता अमरेन्द्र यादव

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!