मेरठ, । बीटीसी छात्रा से दोस्ती कर सहपाठी ने नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। उसके बाद आपत्तिजनक फोटो खींचे और पांच सौ पोस्टर छपवाकर छात्रा के घर पर फेंक दिए। फोटो पूरे गांव में बांटने की धमकी देकर परिवार से पांच लाख की रंगदारी मांगी गई। एक लाख की रकम वसूल चुका है। परिवार के लोगों ने विरोध किया तो दोस्तों के साथ उनके घर पहुंचकर फायरिंग कर दी।सरूरपुर थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा हुआ तो उसने खुद को गोली मारकर लड़की के परिवार पर जानलेवा हमले का मुकदमा टीपीनगर में दर्ज कराया। जांच में आरोप झूठा मिलने के बाद पुलिस आरोपित को अस्पताल से हिरासत में लिया। सरूरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती टीपीनगर थाना क्षेत्र में बीटीसी की कोचिंग कर रही थी। इसी बीच युवती की दोस्ती रोहटा रोड के सरस्वती विहार निवासी विक्की राठी से हो गई। छात्रा से दोस्ती कर विक्की एक होटल में ले गया, जहां नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी अश्लील फोटो खींच ली और दुष्कर्म किया। उसके बाद एक एप डाउनलोड कर छात्रा का मोबाइल हैक कर लिया। उससे कई बार दस-दस हजार वसूले।फिर छात्रा से अपने दोस्तों से संबंध बनाने की जिद की तो उसने अपने परिवार को मामले की जानकारी दी। उसके बाद परिवार ने छात्रा को कोचिंग छुड़वा दिया। उसके बाद परिवार से पांच लाख की रंगदारी मांगी।चेतावनी दी कि रकम नहीं दी तो पूरे गांव में पोस्टर बांट देगा। परिवार के लोगों ने एक लाख की रकम देकर मामले को शांत किया। बाकी रकम नहीं देने पर आरोपित ने अपने दोस्तों के साथ 27 जुलाई को छात्रा के घर पर जाकर फायरिंग कर दी। उसके बाद परिवार के लोगों ने इज्जत की खातिर मामले को शांत किया। नौ अगस्त को आरोपित ने प्रिंटिंग प्रेस पर छात्रा के पांच सौ अश्लील पोस्टर छपवा दिए। पोस्टर को सुबह साढ़े तीन बजे छात्रा के आंगन में फेंक दिया। तब छात्रा ने जान देने का प्रयास किया। उसके बाद परिवार के लोगों ने आरोपित के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। बाद में 13 अगस्त को आरोपित ने फायरिंग कराकर छात्रा के परिवार को जानलेवा हमले में टीपीनगर थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपित विक्की भाटी ने खुद गोली मारकर छात्रा के परिजनों को फर्जी नामजद किया है। सोमवार को पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए केएमसी अस्पताल पहुंची। डाक्टर से आरोपित को डिस्चार्ज करने की बात कही है। साथ ही आरोपित को अस्पताल से हिरासत में ले लिया है।आरोपित ने खुद को गोली मारकर फर्जी कहानी तैयार की थी। पुलिस ने आरोपित को अस्पताल से हिरासत में ले लिया है। सरूरपुर थाने में आरोपित के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है।