लखनऊ। बंथरा इलाके में बुधवार को बिना परमिट के सांवरिया लेकर जा रही प्राइवेट बस को पुलिस ने रास्ते में रोक लिया। जिससे बस पर सवार यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। यात्रियों का कहना था कि उन्होंने झांसी से गोरखपुर तक जाने के लिए बस चालक को एक-एक हजार रूपये किराया दिया है। ऐसे में पुलिस द्वारा बस को रोके जाने से अब वह कैसे गन्तव्य तक पहुंच सकेंगे। उधर पुलिस का कहना है कि बस चालक के पास झांसी से गोरखपुर तक जाने के लिए परमिट नहीं है। इसलिए बस को रोककर आरटीओ कार्यालय को इसकी सूचना दे दी गई है। बता दें कि सैनिक ट्रैवल्स की बस (एआर-02ए-7356) बुधवार को कानपुर रोड स्थित जुनाबगंज तिराहे से बंथरा होते हुए लखनऊ की तरफ जा रही थी। तभी कानपुर रोड स्थित बंथरा में शिवपुरा गांव के सामने बंथरा पुलिस ने बस को रोक लिया। इस दौरान बस में 75 यात्री सवार थे। बताते हैं कि पुलिस झांसी से गोरखपुर जाने का परमिट ना होने की बात कहकर बस को काफी देर तक रोके रही। जिससे बस पर सवार यात्री भड़क गए और हंगामा करने लगे। यात्रियों ने बताया कि उन्होंने झांसी से गोरखपुर जाने के लिए बस चालक को एक-एक हजार रूपये किराया दिया था। लेकिन बंथरा पुलिस उन्हें दो घंटे से रोके खड़ी है। उधर पुलिस का कहना है कि बस चालक के पास इस रूट पर चलने के लिए परमिट नहीं है। इसलिए बस को रोककर आरटीओ कार्यालय को सूचना दे दी गई है। बस चालक के पास परिमट न होने के कारण बस को सीज किया जाएगा।