मोहनलालगंज लखनऊ
निगोहां कड़ाके की सर्दी ने पूर्व के वर्षों के भी रिकार्ड तोड़ दिए है गलन ठंड के कारण लोग परेशान हैं राहगीर व्यापारी जनता कहीं भी आग देखकर रुक जाते हैं कहीं कहीं लोग पन्नियां कागज जलाकर सर्दी को दूर कर रहें हैं बहुत से बिना आग के जरूरी काम होने पर भी घरों से नहीं निकल रहें पर अधिकारी लापरवाह हैं निगोहां कस्बे में कहीं भी अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है न ही अभी तक कहीं भी अलाव जले हैं अलाव की जिम्मेदारी स्थानीय लेखपाल व उनके उच्चधिकारियों की है पर किसी से कोई मतलब नहीं पिछले वर्ष व उससे पूर्व निगोहां में जनवरी माह में जगह जगह अलाव जल जाते थे किन्तु इस वर्ष जब सर्दी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं जनता ठिठुर रही है लोग परेशान हैं तब भी जिम्मेदारों को जनता की कोई चिंता नहीं है निगोहां की लेखपाल काजल यादव से उक्त सम्बन्ध में पूछने हेतु जब फोन से सम्पर्क की कोशिश की गई तब उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया वही मोहनलालगंज उपजिला धिकारी डॉ शुभी सिंह द्वारा फोन न ही उठाया गया तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा द्वारा पहली बार में ही फोन पर उक्त समस्या को तत्काल दूर करने व अलाव के स्थान बढ़ाने की बात कही गई