Breaking News

कड़ाके के ठंड से जनता बेहाल अधिकारी बने लापरवाह

मोहनलालगंज लखनऊ

निगोहां कड़ाके की सर्दी ने पूर्व के वर्षों के भी रिकार्ड तोड़ दिए है गलन ठंड के कारण लोग परेशान हैं राहगीर व्यापारी जनता कहीं भी आग देखकर रुक जाते हैं कहीं कहीं लोग पन्नियां कागज जलाकर सर्दी को दूर कर रहें हैं बहुत से बिना आग के जरूरी काम होने पर भी घरों से नहीं निकल रहें पर अधिकारी लापरवाह हैं निगोहां कस्बे में कहीं भी अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है न ही अभी तक कहीं भी अलाव जले हैं अलाव की जिम्मेदारी स्थानीय लेखपाल व उनके उच्चधिकारियों की है पर किसी से कोई मतलब नहीं पिछले वर्ष व उससे पूर्व निगोहां में जनवरी माह में जगह जगह अलाव जल जाते थे किन्तु इस वर्ष जब सर्दी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं जनता ठिठुर रही है लोग परेशान हैं तब भी जिम्मेदारों को जनता की कोई चिंता नहीं है निगोहां की लेखपाल काजल यादव से उक्त सम्बन्ध में पूछने हेतु जब फोन से सम्पर्क की कोशिश की गई तब उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया वही मोहनलालगंज उपजिला धिकारी डॉ शुभी सिंह द्वारा फोन न ही उठाया गया तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा द्वारा पहली बार में ही फोन पर उक्त समस्या को तत्काल दूर करने व अलाव के स्थान बढ़ाने की बात कही गई

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

error: Content is protected !!