Breaking News

स्वच्छता अभियान की पालीता लगाते नजर आ रही है पतौना गांव की गलियां

संवाददाता अवनीश पाण्डेय
मोहनलालगंज लखनऊ। गांवों को साफ स्वच्छ बनाने के लिए भले ही सरकार द्वारा लाखों का बजट दिया जा रहा है। लेकिन अभी भी मोहनलालगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत पतौना में साफ-सफाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ग्रामीणों ने बताया जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हैं। नालियों की सफाई न होने के चलते घरों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। गांव के अंदर ही जगह-जगह कूड़े के ढेर , बज बजाती हुई नालियां स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रही हैं। गांव में सफाई कर्मी नजर ही नहीं आता हैं। सफाई नहीं होने से ऐसी विकराल ठंड में भी मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है । स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम सरपंच की अनदेखी के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। गांव में नियमित रूप से सफाई नहीं हो रही है नाले नालियां जाम होने से गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है।गंदगी से परेशान ग्रामीण कई बार सरपंच और सचिव से शिकायत कर चुके हैं लेकिन साफ सफाई पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है । ग्रामीणों ने गांव में गंदगी पसरी होने के कारण मच्छर पनपने और संक्रमित बीमारियां फैलने की आशंका जताई है। चोक नालियों की सफाई न होने के कारण लोगों को गंदे पानी के ऊपर से होकर निकलना पड़ता है। बरसात के मौसम में स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है क्योंकि कचरे में पानी भर जाने से दुर्गंध आती रहती है लेकिन पंचायत का इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत का निर्माण कार्यों में ज्यादा रूचि है , लेकिन साफ सफाई की ओर किसी का ध्यान नहीं हैं। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सचिव से नियमित बस्ती में साफ-सफाई और नालियों की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

error: Content is protected !!