Breaking News

पुलिस ने संवेदनशील मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर किया फ्लैग मार्च

 

मोहनलालगंज लखनऊ

विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही प्रशासन व पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी सहित पुलिस बल के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का आभास दिलाने के साथ ही संवेदनशील इलाके पर नजर बनाए हुए हैं इसी क्रम में आज मोहनलालगंज एसडीएम सुभी सिंह व एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने रैपिड एक्शन फोर्स व भारी पुलिस बल के साथ नगर पंचायत मोहनलालगंज कस्बे सहित आसपास के गांव में पैदल फ्लैग मार्च कर जनता को सुरक्षा का आभास दिलाया व लोगों से विधानसभा चुनाव में शांति कायम रखने की अपीली की।एसडीएम सुभी सिंह ने बताया कि क्षेत्र की जनता को लगातार अलग-अलग तरीकों से लोकतंत्र के पावन पर्व के लिए जागरूक किया जा रहा है साथ ही संवेदनशील इलाकों पर पुलिस और प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए हैं जिससे कि आगामी चुनाव में किसी भी प्रकार की अराजकता ना होने पाए,साथ ही विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर प्रशासन व पुलिस की पैनी नजर है माहौल खराब करने वाले लोगों पर पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उपजिलाधिकारी ने लोगो से अपील की चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह न फैलाएं न ही फैलने दें,अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी,आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए सहयोग की अपील भी की गई। वही एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व सुरक्षित कराने व जनता को सुरक्षा का आभास दिलाने के लिए क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने के साथ ही क्षेत्र के संवेदनशील बूथों का भी निरीक्षण किया जा रहा है इसी क्रम में आज नगर पंचायत मोहनलाल गंज सिसेंडी कनकहा हरकंश गढ़ी गौरा जबरौली समेत आसपास के सभी गांव में पैदल फ्लैग मार्च व बूथों का निरीक्षण किया गया।

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

error: Content is protected !!