Breaking News

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत उपायुक्त ने वर्क सेट का किया निरीक्षण

मोहनलालगंज लखनऊ

मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत कमालपुर विचलिका मे मिशन निदेशक उ0 प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत उपायुक्त (स्वत:रोजगार) सुखराज बंधु और ब्लॉक मिशन मैनेजर दिवाकर वर्मा ने ग्राम पंचायत कमालपुर विचलिका में जाकर वर्क सेट का निरीक्षण किया जो स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए बनाया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र की गरीब महिलाओं को समूह से जोड़कर उनको आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास जारी है। जो रिवाल्विंग फंड और सामुदायिक निवेश (RF-CIF ) के माध्यम ₹एक लाख पचीस हजार का फंड देकर समूह की महिलाओं की मदद की जा रही है जिससे पैसा लेकर महिलाएं छोटे-छोटे उद्योग जैसे पापड़, अचार, नमकीन अगरबत्ती मोमबत्ती राखी बनाने का कार्य वर्क सेट में करें जिससे उन महिलाओं को और उनके परिवार की आमदनी का जरिया बन सके उपायुक्त (स्वत: रोजगार) सुखराज बंधु ने BMM दिवाकर वर्मा और आजीविका सखी रंगीता से कहा कि इसी वर्क सेट में विशाल प्रेरणा संकुल संघ और राष्ट्रीय महिला ग्राम संगठन की बैठक के लिए कार्यालय भी बनाएं

About Author@kd

Check Also

रोटरी क्लब ने मनाया विश्व पोलियो दिवस

    पोलियो मुक्त विश्व बनाने का लिया संकल्प     खबर दृष्टिकोण आफताब आलम …

error: Content is protected !!