अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
लहरपुर सीतापुर खनन विभाग के निर्देशों को दरकिनार कर भट्ठा मालिक तहसील स्तरीय अधिकारियों की सांठगांठ में बेतहाशा करवा रहे अवैध खनन,
आपको बताते चलें कि जनपद सीतापुर के तहसील लहरपुर क्षेत्र मैं भट्टा मालिक तहसील स्तरीय अधिकारियों की सांठगांठ के चलते बेतहाशा अवैध खनन करवाने में मदमस्त है, जिसमें कहीं किसी बात को लेकर भट्टा मालिकों में कोई भय नहीं है, जबकि ज्ञात हो कि खनन विभाग के द्वारा जारी निर्देशों अगर बात करें तो बिना रॉयल्टी mm10 के खनन नहीं कराया जा सकता और अगर ऐसा पाया जाता है तो आदेशानुसार साफ कार्रवाई की जाएगी लेकिन इन सभी निर्देशों की अवहेलना कर भट्ठा मालिक स्वयं को जिम्मेदार समझते हैं खनन करवाने में मदमस्त हैं क्योंकि उन्हें साफ पता है कि तहसील स्तरीय अधिकारी खनन कार्य में हस्तक्षेप नहीं करेगा क्योंकि अधिकारियों और भट्टा मालिकों के बीच बहुत अच्छी बैठक है।