Breaking News

मेला कार्यक्रम संपन्न 

अजय सिंह ब्यूरो चीफ के साथ कृपा शंकर पांडे की रिपोर्ट

 

लहरपुर (सीतापुर ) कस्बे के मशहूर दरगाह हजरत रमजान अली शाह मुरली वाले बाबा का वार्षिक उर्स अकीदत और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ दरगाह कमेटी के सचिव हाजी सोहराब अली कादरी व मुतवल्ली हाजी मुन्ननअली की रहनुमाई में मजार शरीफ पर गुलपोशी, चादर,फ़ातिहा आदि की रस्म अदा की गई इस अवसर पर कोविड-19 गाइडलाईन का पालन करते हुए अकीदत मन्दो ने हाजिरी देकर फैज हासिल किया मोहल्ला गांधी नगर में स्थित मशहूर प्राचीन दरगाह हजरत रमजान अली शाह बाबा उर्फ मुरली वाले बाबा का एक सौ दसवाँ (110) उर्स परम्परागत तरीके से अकीदत के साथ मनाया गया उर्स के मौके पर मौजूद अकीदत मन्दो को संबोधित करते हुए दरगाह के सचिव हाजी सोहराब अली कादरी ने कहा कि मौजूदा दौर में वर्ली अल्लाह और बुजुर्गान – ए-दीन के विचारों और उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर पूरी इंसानियत की तरक्की खुशहाली और सुकून हासिल होगाक्योंकि अल्लाह के नेक बन्दे बिना किसी भेदभाव के सभी को अपने फैज से नवाजते है दरगाहो पर सभी धर्म के लोग आकर अमन और सलामती के साथ अपने दिल की मुरादें पाते हैं दरगाह के मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली ने कहा कि हजरत रमजान अली शाह मुरली वाले बाबा सभी के दिल की मुरादे पूरी करते है इसलिए अमीर- गरीब छोटा- अपना- पराया का भेदभाव खत्म करके सभी को नवाजते है आज समाज में जो परेशानियां और मासायल दर पेश है उनका समाधान सूफी संतों के संदेश और बताए हुए रास्ते पर चलकर ही किया जा सकता है दरगाह शरीफ पर सुबह चादर फूल गागर के साथ फ़ातिहा पेश किया गया उसके बाद लंगर और तबर्रुक तकसीम किया गया रात में अकीदतमन्दो और जायरीनो की तरफ मन्नत और चराग रोशन कर दुआ का प्रोग्राम और कुल शरीफ के बाद सलाम पेश करने के साथ उर्स संपन्न हो गया इस अवसर पर खान काह और दरगाह की बिजली के कुमकुमो और फूलों से सजाया गया उर्स के अवसर पर शिक्षक और शायर अनवर बिस्वानी, समाज सेवी हाजी जावेद अहमद , जेड आर रहमानी ,रियाज अहमद, सैय्यद कारी मुख्तार हुसैन, कारी नुरुल हुदा मिसबाही,सलाउद्दीन गौरी, अरशदअंसारी , डॉक्टर जे अली अंसारी, इस्लामुद्दीन,हाजी साबिर अली, यूनुस कुरैशी , डॉक्टर अफजल लहर पुरी, रियाजुद्दीन आरफ़ी, ने भी अकीदत के नजराने पेश किए

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!