लखनऊ, । इंडिया टोबैको कंपनी आइटीसी का डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने का झांसा देकर ठगों ने एक महिला व्यापारी से 18 लाख रुपये हड़प लिए। ठगी का एहसास होने के बाद पीड़िता ने चिनहट कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई है।आसरा कालोनी मल्हौर निवासी प्रीती गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी चलाती हैं। आरोप है कि 19 दिसंबर को उनके पास अंजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को आइटीसी कंपनी का कर्मचारी विक्रम सिंह बताया। आराेपित ने डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने की बात कही। झांसे में लेकर महिला का आधार व पैन कार्ड तथा बैंक के दस्तावेज इमेल पर मंगवा लिए। इसके बाद एक सर्टिफिकेट भेजा और कंसाइनमेंट बुक कराने के नाम पर रुपयों की मांग की। झांसे में आकर पीड़िता ने पहले 25 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद आरोपित ने अलग अलग मदों में कुल 18 लाख रुपये ले लिए। रुपयों की मांग बढ़ता देख प्रीति को संदेह हुआ तो उन्होंने छानबीन की। इस पर उन्हें ठगी की जानकारी हुई। साइबर क्राइम सेल मामले की पड़ताल कर रही है। साइबर सेल में इस तरह के कई मामले आ चुके हैं।