उन्नाव, । रिश्तेदार के घर से त्योहारी देकर भतीजी के घर जा रहे बाइक सवार चाचा-भतीजे को गुरुवार शाम मिनी ट्रक ने रौंद दिया। मौके पर दोनों की मौत हो गई। सीएचसी पहुंचे स्वजन ने हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया। चाचा-भतीजे की मौत से स्वजन में कोहराम मचा है।फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के नयाखेड़ा गांव निवासी 30 वर्षीय सुनील पुत्र छेदीलाल अपने भतीजे 15 वर्षीय साहिल पुत्र शिवप्यारे के साथ बाइक से त्योहारी देने बांगरमऊ के खारपुरवा गांव निवासी भांजे राजेंद्र के घर गया था। यहां से दोनों अपनी विवाहित भतीजी रतईपुरवा निवासी आशा के घर जाने के लिए निकले।बिल्हौर मार्ग पर बांगरमऊ क्षेत्र में बेरियागाड़ा मोड़ के पास मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। सड़क पर गिरे चाचा-भतीजे को मिनी ट्रक रौंदता हुआ निकल गया। सीएचसी पहुंचे स्वजन व रिश्तेदार शव देख बिलख उठे।