आगरा, । विशाखापट्टनम से ट्रक में गांजा लाया गया था। सैंया क्षेत्र से तस्करों ने इसे कारों में पलटी करने की योजना बनाई थी। पुलिस को उनकी इस योजना की जानकारी हो गई। इसके बाद सैंया क्षेत्र में क्रिमिनल इंटेलीजेंस विग और स्वाट टीम ने तस्करों की घेराबंदी कर ली। पुलिस से मुठभेड़ में दो तस्कर गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें पुलिस ने हास्पिटल में भर्ती करा दिया। उनके आठ साथियों को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्करों के दो ट्रक, एक कार और 800 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि गांजा तस्करों के विशाखापत्तनम से गांजा लाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। शुक्रवार रात 2.55 बजे क्रिमिनल इंटेलीजेंस विग और स्वाट टीम ने सैंया क्षेत्र में तस्करों की घेराबंदी की। घेराबंदी करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। दोनों को हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायल तस्करों ने अपने नाम जगदीशपुरा के आवास विकास कालोनी निवासी संजय अग्रवाल और खंदौली के उस्मानपुर निवासी वीरेंद्र उर्फ देवेंद्र बताए हैं। पुलिस टीम ने उनके आठ अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। इनमें खंदौली के उस्मानपुर निवासी बबलू, इटावा के विक्रमपुर निवासी रविदर, बरहन की गढ़ी रामबक्स निवासी विवेक उर्फ गब्बर, खंदौली के हसनपुर निवासी कन्हैया सिकरवार, मोहित, बल्देव के मांगना सराय निवासी वीरू, जगनेर में नगला वीरभान निवासी देशराज, एत्माद्दौला के नगला रामबल निवासी शिवम यादव शामिल हैं। तस्करों के कब्जे से आठ कुंतल गांजा, परिवहन में प्रयुक्त दो ट्रक, एक सिलेरियो कार, मोबाइल, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। तस्कर विशाखापत्तनम से गांजा लेकर आए थे । इसको आगरा और आसपास के जिलों खपाने की तैयारी थी। इसलिए ही कुछ तस्कर यहां कार लेकर पहुंचे थे। ट्रक से गांजा कार में रखा जाता। इससे पहले ही वे पकड़े गए। अब उनके नेटवर्क में शामिल अन्य तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में इंस्पेक्टर सैंया जितेंद्र सिंह, क्रिमिनल इंटेलीजेंस विग प्रभारी प्रदीप कुमार, स्वाट प्रभारी अजय सिंह व अन्य शामिल रहे।