आगरा, । एत्माद्दौला क्षेत्र की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में देर रात जुए की महफिल सजी थी।पुलिस ने छापा मारकर मौके से 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से बीस हजार रुपये व अन्य सामान बरामद हुआ है शाहदरा चुंगी स्थित सीताराम ट्रांसपोर्ट कंपनी में जुए की सूचना पर शुक्रवार देर रात पुलिस ने छापा मारा। ट्रांसपोर्ट कंपनी के आफिस को अंदर से बंद करके जुआ खेला जा रहा था। दरवाजा खुलवाने पर वहां भगदड़ मच गई। जुआरी वहां से भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके मौके से 11 जुआरियों को दबोच लिया। मौके से 20 हजार तीन सौ रुपये बरामद हुए हैं। पकड़े गए जुआरियों को थाने ले जाकर पुलिस ने उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पकड़े गए जुआरियों में प्रकाश नगर निवासी गोपाल सिंह, पंकज,बंटू निषाद, राहुल कुमार, धनंजय किशोर,अमित, भीकम सिंह, किशोर,पप्पू राठौर, शाहदरा में अमन नगर टीला निवासी बच्चू सिंह और बड़ी मस्जिद मोहल्ला निवासी सोनू शामिल हैं। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला सत्यदेव शर्मा का कहना है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी में जुआ खेलते पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।विधान सभा चुनाव से पहले जिले में जुआरिया, सटोरियों, तस्करों और वांछितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने पिछले दिनों में तमाम जुआरी और सटोरिये गिरफ्तार किए हैं। मगर, कोई बड़ा जुआरी और सटोरिया अभी तक नहीं पकड़ा गया। जबकि ये भी धड़ल्ले से सट्टे की बुक चला रहे हैं।पुलिस का अभियान छोटे सटोरियों और जुआरियों तक ही सीमित है। इसी तरह मादक पदार्थ की तस्करी में पुलिस तस्करों तक नहीं पहुंच पाती है। मादक पदार्थ की तस्करी कौन कर रहा है? यह कहां से लाया जा रहा है? इसका पर्दाफाश अभी तक पुलिस नहीं कर सकी है।
