Breaking News

कारोबारी की 1.37 करोड़ की संपत्ति ईडी ने जब्त किया

कारोबारी की 1.37 करोड़ की संपत्ति ईडी ने जब्त किया

 

 

प्रयागराज, । फर्जी इनवाइस देकर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई के कारोबारी और सर्विस प्रोवाइडर अशोक सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले चरण में उसकी एक करोड़ 37 लाख रुपये की अचल संपत्ति को जब्त किया गया है। ईडी की इस कार्रवाई से कारोबारी के परिवार व करीबियों में खलबली मच गई है।कारोबारी अशोक सिंह वेस्ट मुंबई के मयुरेष पार्क लेग रोड, मुलुंड में रहता है। वहां उसके दो आलीशान फ्लैट और जौनपुर में पत्नी शीला के नाम खरीदे गए दो आवासीय भूखंड को अटैच किया गया है। वह मूलरूप से जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र स्थित चतुर्भुजपुर परियत का निवासी है। उसके खिलाफ ज्ञानपुर भदोही में ठेकेदार मनमोहन सिंह ने 29 जनवरी 2020 को धोखाधड़ी व कूटरचना के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। उसी के आधार पर ईडी की प्रयागराज इकाई ने अप्रैल 2021 को मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था।केंद्रीय जांच एजेंसी को छानबीन में पता चला कि अशोक कुमार ने 350 करोड़ रुपये की फर्जी इनवाइस तैयार कर 63.5 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की। इसी रकम से उसने मुंबई और जौनपुर में प्रापर्टी खरीदी थी। उसकी कुछ और कंपनियां है, जिनकी जांच चल रही है।गोयल गली ज्ञानपुर निवासी मनमोहन सिंह जय बजरंग ट्रेडर्स के प्रोपराइटर हैं। उनके मामा के मित्र अशोक सिंह हैं। आरोप है कि अशोक ने उनसे कहा था कि उनकी बहुत बड़ी फर्म है। जीएसटी भरने व अन्य लेखा-जोखा का काम करती है। उनका भी काम करा देंगे। इस पर मनमोहन ने अपना जीएसटी व पासवर्ड नंबर दे दिया। करीब एक वर्ष बाद संयुक्त आयुक्त वाणिज्य कर, राज्य कर मीरजापुर संभाग के अधिकारी मनमोहन के घर गए और नोटिस दिया। इसमें बताया गया कि उनके जीएसटी नंबर पर शीला कार्पोरेशन के प्रोपराइटर अशोक कुमार ङ्क्षसह ने करीब दो सौ करोड़ रुपये का स्टील वर्क व अन्य कार्य किया है। इसके बाद उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!