आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | कानपुर रोड एलडीए कालोनी सेक्टर बी स्थित राजकीय लोकबंधु अस्पताल में रविवार को रक्तदान एवं कैंसर जागरूकता के क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी संस्था संवेदना द फाउंडेशन ने भारत विकास परिषद एवं श्री साईं सेवा रक्तदान समूह के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें रक्तकोष सहयोग एसजीपीजीआई लखनऊ का रहा, भीषण गर्मी में भी लोगों ने जीवन रक्षा करने का प्रण लेते हुए रक्तदान किया और 25 युनिट्स रक्त का संग्रह हुआ जिससे 100 लोगों के जीवन की रक्षा संभव हो सकेगी। आयोजित रक्तदान शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसी क्रम में अनीता चंडोक, लक्ष्मी ने रक्तदान कर रक्तदाता बनी | संवेदना द फाउंडेशन के अध्यक्ष सौरभ निगम ने बताया कि लोगों को नियमित रक्तदान करते रहना चाहिए ताकि अपने को स्वस्थ रखा जा सके | चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी ने रक्तदान शिविर को न सिर्फ बढ़ावा देने में सहयोग किया बल्कि लोगों को भी जागरुक करते हुए आग्रह किया कि लोग रक्तदान कर जीवनदान दें।
