Breaking News

चुनाव आयोग मुस्तैदी तथा निष्पक्षता से निभाएगा अपनी भूमिका – मायावती

 

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा के बाद से सभी राजनीतिक दल और नेता सक्रिय हो गए हैं। कोरोना संक्रमण काल में हो रहे चुनाव में राजनीतिक दलों को कम समय मिलने के बाद भी सब बड़े जोश में हैं।बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के बाद चार ट्वीट से अपनी प्रतिक्रिया दी। बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा आमचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग की आज तिथि की घोषणा का स्वागत है। उन्होंने कहा कि आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आयोग यह चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुचारू व शान्तिपूर्वक कराने की अपनी जिम्मेदारी को जन अकांक्षा के अनुरूप पूरी मुस्तैदी से जरूर निभाएगा।उन्होंने कहा कि खासकर सत्ताधारी पार्टी के हर चुनाव में नए-नए हथकण्डे अपनाकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की प्रवृति घातक रूप से आम होती जा रही है। मायावती ने कहा कि जिस पर इस चुनाव में पूरी गंभीरता से ध्यान देने एवं तत्परता के साथ उसके विरुद्ध कार्रवाई करने की चुनाव आयोग से खास अपील है।मायावती ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है जिसके प्रति खासकर गरीब, मजदूर व मेहनतकश लोग अति-उत्साहित रहते हैं, जिनकी भावना व अधिकारों की विशेषकर वोटिंग वाले दिन हर प्रकार से रक्षा जरूर हो। सभी नागरिकों के मताधिकार की रक्षा उनके मूलभूत अधिकार की तरह संविधान के मंशा के अनुरूप हो तो बेहतर।बसपा की मुखिया मायावती ने कहा कि बीएसपी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व उम्मीदवारों आदि को भी सख्त निर्देश है कि वह सभी लोग पार्टी अनुशासन के साथ-साथ आज से ही लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई के साथ अनुपालन करें। बसपा इस चुनाव में जोरदार तैयारी के साथ उतर रही है। पार्टी सभी 403 सीट पर अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारकर सत्ता में वापसी करेगी।

About Author@kd

Check Also

स्थानांतरित चौकी इंचार्ज समेत उपनिरीक्षको को दी विदाई

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली से गैर जनपद स्थानांतरित कस्बा चौकी इंचार्ज समेत दो …

error: Content is protected !!