Breaking News

मेरो कान्हा गुलाब को फूल किशोरी मेरी कुसुम कली भजन पर झूमे श्रद्धालु

अम्बर सराय वासियों की भक्ति के आगे बरसात भी हारी

लहरपुर(सीतापुर)- लहरपुर नगर के मोहल्ला अम्बर सराय के बजरंगा मंदिर प्रांगण में चल रही श्री रुद्र महायज्ञ में अठ्ठासी हजार ऋषियों की तपस्थली भूमि से पधारी हुई साध्वी सुरभि पांडेय के मुखार बिंदु से ज्यों ही भजन की मेरो कान्हा गुलाब को फूल किशोरी मेरी कुसुम कली त्यों ही कथा प्रांगण में भजन सुन भक्त भक्ति के रास रंग में सराबोर होकर झूमने लगे।
साध्वी सुरभि पांडेय ने भगवान व पिता माता की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि मां पिता सब कष्ट सह कर अपने पुत्रों का लालन पालन करते है जिनका सात जन्म लेकर भी कर्ज नही उतारा जा सकता।
भरी बरसात में साध्वी सुरभि पांडे के द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा था ज्यों ज्यों बरसात प्रगाढ़ होती जा रही थी त्यों त्यों भक्तों का हौसला और हिम्मत राधे राधे कहकर बढ़ती जा रही थी।
श्री रूद्र महायज्ञ में कथा सुनने को आतुर भक्त और श्रोताओं के साथ-साथ में उसी प्रकार के संबध नजर आया जैसा एक श्रोता का वक्ता से वक्ता का श्रोता से और भक्त का भगवान से भगवान से भक्त का सम्बंध वास्तव में देखने लायक था।

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

error: Content is protected !!