मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सुहावा गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। विवाद के बाद दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला सहित दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पुलिस ने बताया सुहावा गांव निवासी आवेश पुत्र स्वर्गीय बेचा लाल ने तहरीर देते हुए बताया की शुक्रवार की शाम मेरे गांव के लव कुश रिंकू और राम आसरे पुरानी रंजिश के कारण मेरे भाई अरविंद से गाली गलौज करने लगे और विरोध करने पर मेरे परिजनों पर लाठी डंडों से पीटने लगे। मारपीट में मेरी मां शांति देवी अरविंद और धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि उपरोक्त विपक्षी जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। वहीं दूसरे पक्ष से सरस्वती पत्नी मिश्रीलाल ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया शुक्रवार की शाम मैं अपने घर पर मौजूद थी तभी अरविंद धर्मेंद्र आवेश पुत्र बेचा लाल मेरे घर पर आ धमके। बेटे लव कुश के विरोध करने पर उन्होंने उसका गला दबाकर मारने लगे। वह किसी तरह बचकर भागने लगा तो उन लोगों ने ईंट गुम्मे फेंक कर मारने लगे। जिसमें मेरे जेठ राम आसरे राजेश और नागेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए। इन लोगों के सिर फटने के साथ ही हाथ पैरों में भी काफी चोटें आई हैं। शोर-शराबा सुनकर इकट्ठी हुई भीड़ में से इसी ने पुलिस को फोन कर दिया पुलिस को आता देख आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।