रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई
कोंच(जालौन)। कोंच सर्किल की पहूज बीहड़ पट्टी से लगते एमपी बॉर्डर पर नदीगांव थाना पुलिस ने निगहवानी तेज कर आने-जाने वालों की सघन जांच की। थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के बाद मध्य प्रदेश से लगते बॉर्डर पर वाहनों की सघन चेकिंग की। इस अभियान में वाहनों के साथ साथ संदिग्ध व्यक्तियों को भी चेक किया गया। एसओ ने कहा कि दुपहिया वाहन पर सफर कर रहे लोग हेलमेट लगाकर चलें और चार पहिया वाले सीट बेल्ट बांधकर चलें। गाड़ी के सभी कागजात साथ लेकर चलें ताकि चेकिंग के दौरान उन्हें परेशान न होना पड़े। एसओ ने चार वाहनों के चालान काटे जिसमें दो हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया, कोविड के भी कुछ चालान काटे गए।
फोटो परिचय—
वाहनों की चेकिंग करती नदीगांव पुलिस।