(मोहनलालगंज विकासखंड के निगोहां ग्राम पंचायत के बेसिक विद्यालय मे पहली नक्षत्रशाला बनी,बीडीओ व प्रधान की मौजूदगी में छात्रा ने फीता काटकर किया नक्षत्रशाला का शुभारम्भ)
मोहनलालगंज।राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड के निगोहां गांव के बेसिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र अब मामूली परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र नहीं बल्कि खगोल विज्ञान जानने वाले बाल विज्ञानी हैं.बेसिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को खगोलीय ज्ञान बढ़ाने की पहल करते हुये बीडीओ पूजा सिहं की प्रेरणा से पहली खगोलीय नक्षत्रशाला खोली गयी है, विद्यालय के कक्ष में पंचायत निधि से बनायी गयी खगोलीय नक्षत्रशाला का शुक्रवार को शुभारम्भ स्कूल की छात्रा चांदनी ने बीडीओ पूजा सिहं व प्रधान अभय कान्त दीक्षित की मौजूदगी में फीता काटकर किया।बीडीओ पूजा सिंह ने बताया विद्यालय में अनूठी पहल के तहत खगोलीय नक्षत्रशाला स्थापित कराने का मुख्य उद्देश्य यह था कि बच्चे खगोलीय ज्ञान भी विकसित कर सकें।
प्रधानाध्यापिका ममता वर्मा ने विद्यालय में नक्षत्रशाला बनवाये जाने पर बीडीओ व प्रधान को धन्यवाद देते हुये कहा विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्वि होने के साथ ही आस-पास के स्कूलो को भी लाभ मिलेगा।स्कूल में नक्षत्रशाला बनने से बच्चे भी बहुत खुश दिखे।इस मौके पर संयुक्त खंड विकास अधिकारी शैलेन्द प्रकाश,एपीओ मनरेगा उदय सिंह,
प्रधानाध्यापिका ममता वर्मा,विभा,रेखा चौधरी समेत छात्र-छात्राये मौजूद रही।