खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता
बाराबंकी। बाराबंकी में स्कूल का छज्जा गिरने से 30 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए. सभी घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. डीएम ने बताया कि हादसे के पीछे की वजहों की जांच शुरू कर दी गई है. जो भी इस हादसे के लिए जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्कूल को सील कर दिया गया है.
इस दौरान घायल बच्चों का हाल जानने के लिए प्रदेश के खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश शर्मा ज़िला महामंत्री श्री संदीप गुप्ता जी व पार्टी पदाधिकारियों के साथ मिल कर सीएमएस, चिकित्सकों को समुचित इलाज हेतु निर्देशित किया। छात्रों के परिजनों से मिलकर हर संभव मदद के लिए आश्वासन दिया, घायलों के उपचार हेतु ज़िला प्रशासन द्वारा समुचित निगरानी की जा रही है। घायल छात्रों के स्वास्थ्य लाभ एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु प्रभु से कामना की।