Breaking News

एटीएम से साढ़े आठ लाख उड़ाए

 

बागपत, । नगर में बागपत-मेरठ हाइवे के किनारे एटीएम काटकर बदमाश साढ़े आठ लाख रुपये से अधिक निकालकर फरार हो गए। पुलिस व बैंक स्टाफ को इसकी भनक तक नहीं लगी। अपराधी स्‍थानीय बताए जा रहे हैं।बागपत-मेरठ हाइवे किनारे पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा के बाहर एटीएम बूथ है। प्रतिदिन की तरह 25 दिसंबर की रात एटीएम बूथ का शटर बंद था। देर रात बदमाश शटर का ताला तोड़कर एटीएम बूथ में घुसे और मशीन काटकर करीब 8,56,700 रुपये निकालकर आराम से चले गए।करीब सवा दो घंटे बदमाश एटीएम बूथ में रहे, लेकिन न पुलिस को पता चला और ही बैंक स्टाफ को। रविवार सुबह घटना का पता चलने पर बैंक स्टाफ व पुलिस ने वहां पर पहुंचकर जांच की। बैंक मैनेजर प्रदीप सरोहा का कहना है कि 22 दिसंबर को 8.50 लाख रुपये एटीएम मशीन में कैश जमा किया गया था। क्रिसमस पर्व को देखते हुए ज्यादा कैश जमा किया गया था, ताकि उपभोक्ताओं को कैश की परेशानी न हो। एटीएम में पहले से भी कैश था।बदमाशों ने एटीएम में लगे सायरन व सीसीटीवी की वायर काटकर घटना को अंजाम दिया। बैंक के सिंगल विंडो आपरेटर अशोक शुक्ला ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। वहीं बैंक के आसपास मकानों व दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई।क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में लगे कैमरे में दो संदिग्ध नजर आए हैं। आशंका है कि उन्‍होंने ही घटना को अंजाम दिया है। पुलिस उनकी पहचान करने में लगी है। एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि प्राथमिक जांच के आधार पर अपराधी स्‍थानीय हैं। आशंका है कि बाइक सवार दो बदमाश घटना में शामिल रहे हैं। कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम कार्य कर रही है। केस का जल्द ही राजफाश किया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!