3 लाख 92 हजार मतदाताओं की हुई संख्या
कालपी जालौन-
220 कालपी विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की मतदाता सूची में दस हजार मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है।अब कालपी सीट में वोटरों की तदाद 3 लाख 92 हजार 694 पर पहुंच गई हैं।
तहसील कालपी में स्थित मतदाता पंजीकरण केंद्र के प्रभारी शशांक कुमार विश्वकर्मा तथा प्रभारी लेखपाल अमित कुशवाहा ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि बीते महीनों के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाये गये निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत
फॉर्म-6 की प्रक्रिया के 9959 मतदाताओं को बढ़ाया गया है। इसी प्रकार
फॉर्म-7 (अपमार्जन) के 4760 आवेदन प्राप्त हुए।
फॉर्म-8 (संसोधन) के 250 तथा
फॉर्म-8क के तहत 12 वोट बढ़ाते गये हैं। अब नवीन मतदाताओं ने कालपी विधानसभा क्षेत्र में
पुरुष के मतदाता 212932 हो गई है। जबकि
महिला-
मतदाताओं की संख्या 179750 हैं।
अन्य मतदाताओं की संख्या 12 हैं। उन्होंने बताया कि
कालपी विधानसभा क्षेत्र में शशांक कुमार विश्वकर्मा ने बताया है कि मतदाताओं की संख्या 392694 हो गई हैं
अंकिता पाण्डेय कालपी जालौन