Breaking News

किसानों की फसल को बर्बाद करता हुआ आवारा सांड

 

किसान परेशान, आत्म हत्या करने को मजबूर

 

लहरपुर(सीतापुर)- कस्बा लहरपुर हो या देहात आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या से बर्फीली रातों में किसानो की नींद हराम हो गयी है।किसानों ने यह सोंचा था कि भाजपा सरकार आएगी तो किसान चैन की नींद सोयेंगे लेकिन लहरपुर के किसानों के साथ इसके उलट घटनाक्रम हो रहा है।जहाँ इससे पूर्व योगी सरकार ने एक फरमान जारी किया था कि यदि नगर में रोडो पर आवारा पशु नजर आएंगे तो वहां के उपजिलाधिकारी व लेखपालों पर गाज गिरेगी लेकिन मामला सब टाय टाय फिस्स होता नजर आ रहा है और लहरपुर नगर के क्षेत्र लक्ष्नपुर सहित समूचे लहरपुर के देहात व नगर क्षेत्र में सांडो व आवारा गायों ने तांडव मचाकर किसानों की फसलों को बरबाद करके किसानों को रोड पर लाकर खड़ा कर दिया है और किसानों की हालात दिनप्रतिदिन बदतर होती जा रही है।फसल चर जाने से किसानो के घरों में अनाज पहुँचना दूभर हो गया है और किसान बर्बादी की कगार पर पहुँच गया है।लहरपुर क्षेत्र में एक भी गौशाला न होने से किसानों की जिंदगी बर्बाद होती नजर आ रही है।इस सम्बंध में शासन प्रशासन को ठोस कदम उठाने होंगे और किसानों के हित मे कार्य करना होगा।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!