जीआरपी चारबाग ने मुखबिर कि सूचना पर रेलवे स्टेशन व ट्रेन मे सो रहे यात्रियों के बैग, मोबाइल आदि की चोरी करने वाला एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद।
ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता सोनू कुमार
लखनऊ।लखनऊ जीआरपी चारबाग ने मुखबिर कि सूचना पर एक शातिर चोर को चोरी के तीन मोबाइल फोन संग किया गिरफ्तार।पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, प्रथम अमित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर कि सूचना के आधार पर जीआरपी चारबाग लखनऊ ने एक शातिर मोबाइल चोर को पीएफ संख्या 8/9 के अंतिम छोर बाराबंकी साइड पर रेलवे स्टेशन लखनऊ थाना जीआरपी चारबाग से गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए।पकड़े गए शातिर ने अपना परिचय रवि पाल (35)पुत्र स्व0 रमेश पाल निवासी म0न0 426 रामदास का हाता बगिया थाना कैंट जनपद लखनऊ के रूप में दिया है।पूछताछ में शातिर ने बताया कि मै ट्रेनों मे सो रहे यात्रियों एवं ट्रेन मे चढ़ते समय यात्रियो के बैग, मोबाइल, सामान आदि चोरी करता हूँ । चोरी किये सामान को चलते फिरते बेच देता हूँ । यह मोबाइल चोरी किये थे व बेचने के फिराक मे था और पकड़ा गया। फ़िलहाल पकड़े गए शातिर को हिरासत में लेकर विधिक करवाही कि जा रही है।



