फतेहपुर, । ललौली थाने के एक गांव में मासूम बच्ची को अगवा करने के आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। हालांकि आरोपित ने बच्ची को अगवा करने की बात नहीं स्वीकारी है। उधर मेडिकल परीक्षण में बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है।बुधवार दोपहर पांच वर्षीय मासूम बच्ची घर के बाहर से लापता हो गई थी। ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर पड़ोसी सुजीत ङ्क्षसह को उसके ननिहाल बड़ागांव, बांदा से पकड़ लाए थे और पिटाई कर देर रात पुलिस के सिपुर्द कर दिया था। गुरुवार सुबह ही पुलिस ने गांव के पास जंगल स्थित एक गड्ढे से बच्ची को सकुशल बरामद कर मेडिकल परीक्षण को भेजा था। स्वजन व ग्रामीणों का संदेह था कि आरोपित सुजीत अपने ननिहाल में बच्ची को छोड़ आया था और वहां से कोई बच्ची को गुरुवार सुबह छोड़ गया। एसओ अमित कुमार मिश्र ने बताया कि मेडिकल परीक्षण में बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है जो अभी डरी व सहमी है लेकिन इतना बताया कि चाचा ने बिस्किट व नमकीन दिलाकर छोड़ दिया था। इसके आगे वह कुछ बता भी नहीं पा रही है। आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।