खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक ज्वैलर्स कारोबारी के घर में छत के रास्ते घुसे चोरों ने अलमारी के लाकर में रखा लाखो रुपये का कीमती गहना नगदी व दस्तावेज चोरी कर फरार हो गए जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी | सूचना पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस ने जाँच के बाद चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
कृष्णा नगर कोतवाली के पूरन नगर मस्जिद वाली गली में रहने वाले ज्वैलर्स विक्रेता अजय के मुताबिक वह अपने मकान के तीसरे तल पर बने कमरों में पत्नी और बच्चो के साथ रहते है बाकि दो तल पर उनके दो भाई अपने परिवार के साथ रहते है | सोमवार रात्रि वह अपने घर निकट ही स्थित अपनी ज्वैलरी की दुकान बंद कर घर चले गए थे रात्रि करीब 1:00 बजे खाना खा पीकर अपने परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे इस बीच उनके घर में रखी आलमारी से लाखो कीमत के कीमती आभूषण और नगदी चोरी हो गया | चोर छत के रास्ते घर में घुसे थे जिसकी जानकारी उन्हें सुबह करीब 3 बजे हुई | जिसकी सूचना कंट्रोल नंबर पर पुलिस को दी | इसंपेक्टर कृष्णा नगर पी के सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसी टीवी कैमरा में चोरो का फुटेज खंगाला जा रहा है पीड़ित ने पुलिस को अभी तक चोरी हुए सामानो की सूची नहीं दी है | वहीं पीड़ित कारोबारी के मुताबिक चोरो ने उनके घर से करीब बीस से पचीस लाख रूपये कीमत की चोरी हुई है |