Breaking News

फैब्रिकेटर्स के गोदाम में तीन लाख की चोरी

 

मेरठ, । परतापुर के ज्योति फैब्रिकेटर्स के गोदाम में बदमाशों ने धावा बोलकर तीन लाख का सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। बता दें कि परतापुर में लगातार चोरी हो रही हैं, लेकिन पुलिस किसी भी वारदात का पर्दाफाश नहीं कर पा रही।परतापुर के भूड़बराल निवासी शाहनवाज की साई धाम कालोनी के समीप ज्योति फैब्रिकेटर्स फर्म है। इसमें वेल्डिंग का काम होता है। गोदाम में लाखों का लोहा और पीतल की प्लेट रखी हुई थीं, जिनसे वेल्डिंग का काम किया जाता है। रविवार रात बदमाश कोलोनी के गेट से चढ़कर गोदाम की छत पर पहुंचे और अंदर प्रवेश कर गए। फिर गोदाम का मुख्य गेट खोल लिया। गोदाम के अंदर टाटा मैजिक लगाकर करीब तीन लाख की लोहे और पीतल की प्लेट ले गए। सुबह गोदाम स्वामी ने चोरी के बारे में पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। गोदाम के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा तक नहीं लगा है। साई धाम कालोनी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई। इंस्पेक्टर का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!