खबर दृष्टिकोण
सिधौली/ सीतापुर।
कोतवाली इलाके के ग्राम मनिकापुर निवासी गोविंद कुमार मौर्य पुत्र गोकुल प्रसाद मौर्य ने आन लाइन शिकायत में बताया कि 10 मई को लगभग दोपहर एक बजे बिजली विभाग के लोगों द्वारा अकारण ही बगैर किसी बकाए के बिजली लाइन काट दी गई। इस संबंध में 11 मई को लगभग 11 बजे पीड़ित उपखंड कार्यालय पर अपनी समस्या के बाबत गया तो वहां पर बिजली विभाग के संविदा कर्मी कुछ बिजली कर्मचारियों सचिन यादव, संजय उर्फ कमांडो, टीजी द्वितीय अंकुर वर्मा आदि जिन्हे पीड़ित जनता नहीं है एकत्र लोगों ने संगठित होकर पीड़ित को परिसर के अंदर लात घूंसो से मारा पीटा। शिकायत में उसने बताया कि अकेले होने के कारण विपक्षियों का प्रतिरोध नहीं कर सका। विपक्षियों द्वारा बिजली बिल बकाया होने का आरोप लगा रहे हैं जबकि वो नियमित तौर पर अपना बिजली बिल जमा करता आ रहा है। मौके पर पुलिस के पहुंचने के कारण उसकी जान बच सकी।
पीड़ित ने दबंग बिजली विभाग के उपरोक्त कर्मचारियों के अनुशासनहीनता व दबंगई के प्रकरण पर समुचित कारवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है।



