मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के धनवारा गांव निवासी अर्जुन ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते शुक्रवार की रात को पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी शिवकुमार,महेश,आशीष,उमेश ने ईट,लोहे की राड व लाठी डंडो से लैस होकर उस पर हमला कर बुरी तरह पिटाई कर घायल कर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें।मारपीट के दौरान उसका मोबाइल फोन भी गिर गया।इंस्पेक्टर ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर चारो आरोपियों के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।
