Breaking News

सपा की लैब का मतलब लूट, आतंकवाद और भ्रष्टाचार – अम‍ित शाह

 

लखनऊ, । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जन विश्वास यात्रा की सभाओं में गुरुवार को सपा, बसपा पर जमकर बरसे। कहा-अखिलेश बाबू आपने तो यहां पर प्रयोगशाला बना दी। नए-नए प्रयोग किए। प्रयोगशाला को अंग्रेजी में लैब कहते हैं। आपकी लैब का अर्थ अलग था-एल से लूट, ए से आतंकवाद और बी से भ्रष्टाचार। दीवारों से अखिलेश सरकार की लूट निकल रही है। शाह ने अखिलेश यादव को काशी जाकर गंगा में पाप धुल लेने की सलाह दी।शाह ने मुरादाबाद, उन्नाव और अलीगढ़ में जनविश्वास यात्रा की जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यूपी में अब बाहुबली नहीं बजरंगबली की जयकार है। मुरादाबाद में शाह ने आजम खां की दबंगई की याद दिलाई। जनता से संवाद के लहजे में शाह ने पूछा- आप रामपुर के नजदीक हो, आजम खां की कितनी दबंगई थी। एक हजार हेक्टेयर भूमि हड़प कर ली थी। सवाल पूछा कि वे आज कहां हैं? फिर सपा मुखिया का नाम लिए बगैर कहा कि उनको जेल में मनाने कौन जाता है। वो अगर सीएम बन गए, तो आजम जेल में रहेंगे क्या?गृह मंत्री ने कहा कि अखिलेश बाबू के निजाम का मतलब था- एन से नसीमुद्दीन, आइ से इमरान मसूद, जेडए से आजम खां और एम से मुख्तार अंसारी। निजाम का वास्तविक अर्थ बताते हुए शाह ने पूछा कि आपको वो निजाम चाहिए या योगीजी और मोदीजी वाला, विकास वाला निजाम चाहिए।अलीगढ़ में शाह ने सपा, बसपा व कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। कहा, बुआ- बबुआ यूपी का भला नहीं कर सकते। यूपी में जब सपा की सरकार थी, तब हर जिले में बाहुबली परेशान करते थे। अब योगी जी के राज में कोई बाहुबली दिखाई नहीं पड़ता, केवल बजरंगबली दिखाई पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश को कल्याण सिंह याद क्यों नहीं आते? उनको जिन्ना याद आता है।गृहमंत्री ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी चुटकी ली। कहा, पिछले चुनाव में राहुल जी ने यहां सभा की थी। वह आलू की फैक्ट्री डालना चाहते थे। पूछा- आलू फैक्ट्री में होता है क्या? उनको मालूम भी नहीं है कि फैक्ट्री में आलू नहीं होता। धरती माता आलू उगाती हैं।शाह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश देश में सबसे बड़ी दूसरी अर्थ व्यवस्था बना है। योगी राज में प्रदेश से गुंडे-माफिया पलायन कर चुके हैं। अपहरण, दहेज हत्या और दुष्‍कर्म में 60-60 प्रतिशत की कमी योगी के शासन में आई है। और पांच साल दे दीजिए, उत्तर प्रदेश देश का नंबर वन राज्य बनेगा।शाह ने कहा, बताओ कारसेवकों पर किसने गोली चलाई थी, समाजवादी पार्टी ने चलाई थी। पहले ये हमको ताने दे रहे थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। अखिलेश यादव को नाम लेकर बोले, जितनी ताकत है आजमा लो अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वहां भूमि पूजन कर दिया है। कुछ ही महीनों में आकाश को छूता प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने वाला है, जिसे आप रोक नहीं सकते। इसके साथ शाह ने केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं गिनाईं।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!