Breaking News

यूपी में मिले 193 नए कोरोना संक्रम‍ित केस

 

लखनऊ, । यूपी में गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 193 नए रोगी मिले। करीब छह महीने बाद इतनी अधिक संख्या में मरीज मिले हैं। इससे पहले 27 जून को 222 मरीज मिले थे। बीते चार दिनों में मरीजों की संख्या में पांच गुणा बढ़ोतरी हुई है। बीते 27 दिसंबर को 40, 28 दिसंबर को 80 और 29 दिसंबर को 118 मरीज मिले थे। वहीं 21 रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब सक्रिय केस बढ़कर 645 हो गए हैं।अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 1.86 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक कुल 9.27 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। अब तक कुल 17.11 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.87 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है। अब पाजिटिविटी रेट 0.10 प्रतिशत है। मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए सतर्कता और बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट, रेलवे व बस स्टेशन पर बाहर से आ रहे लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। 80 हजार निगरानी कमेटियों की मदद से बाहर से आ रहे लोगों पर नजर रखी जा रही है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!