लहरपुर, नयी शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत फॉउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी के तहत ब्लॉक संसाधन केन्द्र लहरपुर में चल रहे प्राथमिक विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षामित्रों का चार दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम बैच का आज समापन खण्ड शिक्षा अधिकारी रणजीत कुमार के उद्बोधन के साथ सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कक्षा 1 व 2 में शिक्षा पा रहे बच्चों को भाषा एवं गणित की बुनियादी शिक्षा में दक्ष करना है। प्रशिक्षण में सन्दर्भदाता के रूप में ए. आर. पी. पुष्पेन्द्र कुमार मौर्य, सुरेश कुमार , बजरंग सिंह तथा के. आर. पी. सन्दीप कुमार एवं सन्दीप कुमार वर्मा ने अलग अलग सत्रों में गणित व भाषा शिक्षण के विभिन्न चरण, गणित किट का प्रयोग, शिक्षक डायरी का प्रयोग, प्रिंट रिच सामग्री, गणित कार्ड आदि पर गतिविधि आधारित विस्तृत चर्चा की गयी तथा भाषा और गणित के सूक्ष्म पहलुओं पर रोचक ढंग से प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए ऋषिकेश बाजपेयी, राधेश्याम, विजेन्द्र पाण्डेय, अख्तर अली, रीता, दीप्ती,अनीशा उमराव, रमेश राजवंशी आदि शिक्षक मौजूद रहे|