प्रदेश के कृषि उत्थान के लिए कार्य किया जाये – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ| उत्तर प्रदेश कृषि अनुसन्धान द्वारा श्री अन्न पुनरोद्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को लखनऊ के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यकम का सञ्चालन महानिदेशक डॉ संजय सिंह ने किया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उ प्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया |इस अवसर पर कृषि अनुसन्धान द्वारा स्थापना दिवस भी मनाया गया जिसके दौरान विभाग द्वारा अब तक के किये गए विकास कार्यो का वीडियो प्रस्तुतीकरण किया गया |इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्थापना दिवस पर बधाई दी और कृषि कार्यो की सराहना करते हुए अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में उपकार की स्थापना थिंक टैंक के रूप में प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयो एवं संबधित विभागों से समन्वय स्थापित कर कृषि शोध एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के उद्देश्य से की गई है कृषि विश्वविद्यालयो ,कृषि विज्ञानं केन्द्रों तथा कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्रदेश के कृषि उत्थान के लिए कार्य किया जाए तभी प्रदेश कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी और इसका लाभ प्रदेश के किसानो को मिलेगा |प्राकृतिक खेती एवं आर्गेनिक खेती के उत्पादों के सर्टिफिकेशन के लिए कृषि विश्वविद्यालयो में सुविधा उपलब्ध कराइ जाए तथा श्री अन्न की उन्नत प्रजातियों तथा कृषि पद्धतियों के प्रशिक्षण और शोध के लिए केंद्र बनाये जाए | प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे ताकि जलवायु परिवर्तन की कठिन समस्याओ से निपटा जा सके | श्री अन्न की फसलो में एसएसपी की वृद्धि की गई है जिससे प्रदेश के कृषक लाभान्वित हो सके |इस अवसर पर मंच पर उपस्थित कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उपकार के माध्यम से श्री अन्न पर शोध के लिए कृषि विश्वविद्यालयो को परियोजनाए दी गई है | उपकार द्वारा समय समय पर श्री अन्न पर सेमिनार तथा ब्रेन स्टाम्रिग सेंशन आयोजित कर संस्तुतियां शासन को उपलब्ध कराइ गई है | इस अवसर पर कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ,अपर मुख्य सचिव कृषि ,कृषि शिक्षा एवं अनुसन्धान डॉ देवेश चतुर्वेदी,उपमहानिदेशक संजय अग्रवाल एवं डॉ राजशेखर समेत कृषि विश्वविद्यालयो के कुलपतियो, प्रदेश के कृषि एवं संबंधित विभागों के अधिकारियो,कृषको,एफपीओ प्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में सम्मलित रहे |
