Breaking News

रोटरी चला गांव की ओर ।

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

उरई (जालौन)। बुधवार को रोटरी क्लब उरई रोटरी द्वारा प्राथमिक विद्यालय धारगुवां विकास खंड डकोर में निःशुल्क, नेत्र , दंत परीक्षण एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कराया गया। जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों, गांव के अन्य निवासियों ने शिविर का लाभ उठाया। लाभार्थियों की लगभग संख्या 250 रही। कक्षा 1से 8 तक के बच्चों का दृष्टि परीक्षण करके उन्हें मौके पर ही निःशुल्क चश्में टूथपेस्ट टूथवृस भी उपलब्ध कराये गये लोगों ने उत्साह से कार्यक्रम में भाग लेकर उसका पूर्ण लाभ उठाया।
यह आरआईएलएम के वृहद कार्यक्रम के तहत उज्जवला दृष्टि के अन्तर्गत आयोजित किया गया है। कार्यक्रम को नेत्र परीक्षण विशेषज्ञ अशोक सक्सेना, जितेन्द्र माहेश्वरी (फिजिशियन), डॉ अपूर्व श्रीवास्तव (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव (दंत एवं त्वचा रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ पारुल सिंहल (फिजियोथेरेपिस्ट) नरेश परीक्षण विशेषज्ञ आदि की टीम द्वारा पूर्ण मनोयोग से सेवा प्रदान कर शिविर के उद्देश्य को को सफल बनाया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष रो. योगेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, असिस्टेंट गवर्नर रो. डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव, डॉ आर.सी.सिंह चंदेल, रो. डॉ. आनंद कुमार गुप्ता रो. अजय कुमार अग्रवाल ,रो.श्रीमती पुष्पा श्रीवास्तव, इनरव्हील क्लब स्वर्णिम की चार्टर्ड प्रेसीडेंट श्रीमती पुष्पा अग्रवाल, ग्राम प्रधान रामसिंह प्राथमिक विद्यालय धरगुवां की प्रधानाचार्या श्रीमती सविता चतुर्वेदी, श्रीमती आरती गुप्ता, अध्यापक एकता राजपूत जू.हा. धरगुवां के प्रधानाचार्य सुशील कुमार गुप्ता, अध्यापक बबलू कुमार के साथ विद्यालय के अभिभावकों शंकर, धर्मेंद्र एवं दिवाकर आदि के साथ साथ अन्य गणमान्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
फोटो परिचय—
स्वास्थ्य परीक्षण टीम व बच्चे।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

error: Content is protected !!