Breaking News

बकरीद व कावड़ यात्रा को लेकर डीएम-एसपी ने धर्मगुरूओ के साथ की बैठक

 

 

 

 

धार्मिक परम्परा/आस्था को सम्मान दें, पर्वो व त्योहारों में कोई नई परंपरा न हो शुरू : माला श्रीवास्तव

 

 

माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों पर होगी कड़ी कार्यवाही : डीएम

 

 

रायबरेली – जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागर में संबंधित अधिकारियों, धर्मगुरुओं, संभ्रांत नागरिको के साथ ईद-उल- अजहां (बकरीद) व कावड़ यात्रा सहित आगामी पर्वो व त्योहारों को लेकर पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की और धमगुरूओं व पीस कमेटी के सदस्यों से त्योहारों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान का चिन्हांकन पहले से ही होना चाहिए। विवादित जगहों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। तय स्थान के अतिरिक्त कहीं और कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो। कुर्बानी के उपरान्त अपशिष्ट के व्यवस्थित निस्तारण किया जाए। ऐसा न होने पर यह अपशिष्ट बीमारी का कारक बनते हैं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कावंड़ यात्रा आस्था के साथ उत्साह का आयोजन है। परम्परागत रूप से नृत्य, गीत, संगीत इसका हिस्सा रहे हैं। इसके लिए डीजे, गीत-संगीत आदि की आवाज निर्धारित मानकों के अनुरूप ही हो और इसमें केवल धार्मिक गीत व भजन ही बजाए जाएं। ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हो। आयोजकों को अनुमति देने से पूर्व उनसे शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में स्पष्ट शपथ-पत्र लिया जाए। हर पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाए। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ कठोर कार्यवाही की जायेगी। पर्व-त्यौहार में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। धार्मिक परम्परा/आस्था को सम्मान दें, पर्वो व त्योहारों में कोई नई परंपरा न शुरू हो। अमन चैन के साथ सभी पर्व व त्योहारों को मनाया जाए।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्व-त्योहारों के बीच बिजली आपूर्ति सुचारू रखी जाए। कहीं से भी अनावश्यक कटौती की शिकायत न आए। कांवड़ यात्रा के मार्ग पर जर्जर बिजली के खम्भे, झूलते-लटकते बिजली के तार आदि प्रबन्धन समय से कर लिया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को समस्या न हो तथा किसी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति न बने। श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्वच्छता-सैनिटाइजेशन बनी रहे। स्ट्रीट लाइट की सुविधा हो। उन्होंने कहा कि ऐसे में मार्ग में पीने के पानी की व्यवस्था भी कराई जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर हेल्थ पोस्ट स्थापित किए जाएं। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर भी उपयोगी हो सकते हैं। यहां प्राथमिक चिकित्सा के साथ-साथ कोविड टेस्टिंग की सुविधा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद के घाटों पर सभी व्यवस्थाओं के साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था भी रखी जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी सतर्क रहें और जनपद में भाईचारा कायम रखें, आगामी 10 जुलाई को बकरीद का त्योहार है जो हर वर्ष की भांति बहुत ही हर्ष उल्लास शांति व भाई चारे के साथ मनाया जाता है। इस बार बकरीद व कावड़ यात्रा को गंगा जमुनी तहजीब व हंसी खुशी के साथ मिलजुल कर मनाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सभी अपने-अपने क्षेत्र के थानों में पीस कमेटी की बैठक करें और जो समस्याएं हों उनका तत्काल समाधान कराएं। उन्होंने कहा पर्वो व त्योहारों पर साफ सफाई के साथ मनाया जाए किसी भी तरह कही पर कोई गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई की व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा अमन चौन को कायम रखना, आमजन को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन है। सभी लोग त्यौहार को शांतिपूर्वक और सौहार्द के साथ मनाएं, यदि कोई भी अफवाह जनक संदेशों से माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।पुलिस अधीक्षक ने कहा जो भी दिशा निर्देश शासन के हैं उनका शत-प्रतिशत पालन करना हम सभी का कर्तव्य है। सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी धार्मिक आयोजन न किए जाएं, यदि कोई आयोजन करना है तो अनुमति अवश्य ले ली जाए। कोई भी नई चीज, नई परंपरा न चलाई जाए अगर कहीं ऐसा होता पाया जाता है तो उसकी सूचना प्रशासन को अवश्य दें, उस पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। कानून व्यवस्था प्रत्येक दशा में कायम रहे, सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, सीओ सीटी वंदना सिंह सहित विभिन्न सम्प्रदाय के धर्मगुरु व प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

चोरी के दो मोबाईल फोन संग शातिर चोर गिरफ्तार |

खबर दृष्टिकोण लखनऊ | रायबरेली जनपद जीआरपी पुलिस द्वारा गुरुवार को स्टेशन परिक्षेत्र से एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!