Breaking News

मुख्य निर्वाचन आयुक्त का टीम के साथ प्रदेश दौरा कल से

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश के साथ ही देश के पांच अन्य राज्यों में 2022 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों में लगी मुख्य निर्वाचन आयुक्त की टीम मंगलवार से लखनऊ के तीन दिन के दौरे पर रहेगी। टीम उत्तर प्रदेश में चुनाव की तैयारी परखने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक भी करेगी।मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्रा के साथ चुनाव आयुक्त डॉ. अनूप चंद्र पांडे व राजीव कुमार मंगलवार से उत्तर प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर रहेंगे। 28 से 30 दिसंबर तक लखनऊ के दौरे पर आ रही चुनाव आयोग की टीम मंगलवार को पहले दिन शाम को चार बजे से राजनैतिक दलों के साथ बैठक करेगी। इसके शाम 6.15 बजे सभी डीएम तथा नोडल अफसर से भी भेंट करेगी।मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने इस दौरान सभी बड़े पुलिस अधिकारियों को भी बैठक में बुलाया है। पुलिस के सभी नोडल अफसरों को मीटिंग में बुलाया गया है। इसके बाद बुधवार को चुनाव आयोग की टीम सभी डीएम तथा एसपी और पुलिस कमिश्नर के साथ बैठक करेगी। मंडलायुक्त और आईजी भी मीटिंग में बुलाए गए हैं।मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा दोनों आयुक्त 30 दिसंबर को मुख्य सचिव और उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के साथ भी बैठक करेंगे। इसके बाद 30 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा भी करेंगे।माना जा रहा है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपनी टीम के साथ तीन दिन पहले के इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देश पर भी विचार करेंगे। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात देखकर पीएम नरेन्द्र मोदी और चुनाव आयोग से विधानसभा चुनाव को टालने की अपील की थी।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

error: Content is protected !!