खबर दृष्टिकोण लखनऊ | हजरतगंज थाना क्षेत्र में बीती रात अटल चौराहे पर गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर दो युवको ने जमकर उत्पात किया था इस दौरान पुलिस संग भी अभद्रता करते हुए युवको का सोसल मिडिया पर जमकर वीडियो वायरल हुआ | वायरल वीडियो पर हजरतगंज पुलिस ने दोनों उपद्रवियों को गिरफ्तार कर शांति भंग की धाराओं में कार्यवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है |
हजरतगंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि बुधवार रात्रि समय अटल चौराहे पर आरोपीगणों द्वारा अपनी गाड़ी से दूसरी गाड़ी को ओवर टेक करने के विवाद को लेकर दो रईसजादो ने जमकर हंगामा किया। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने पर और उग्र होकर पुलिस संग भी मारपीट पर आमादा हो गए थे | घटना का वीडियों सोशल मीडिया ट्विटर एवं व्हाट्सएप ग्रुपो पर खूब वायरल हुआ। पुलिस द्वारा मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से उपद्रवी भास्कर मिश्रा पुत्र सूरज नारायण मिश्रा निवासी ए-44 ओमेक्स सिटी थाना बिजनौर एवं मंगलम मिश्रा पुत्र अमरनाथ मिश्रा निवासी 501/123 उमराव बहादुर रोड डालीगंज थाना हसनगंज को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाई निरुद्ध कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है |
