परिसर में बेहतर साफ सफाई के दिए निर्देश
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
जसवंतनगर।डीएम अवनीश राय के आदेश पर एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण में स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति देखी। उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी देखकर भड़क गए और सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए। एसडीएम ने भर्ती मरीजों से सीधी बात कर व्यवस्थाओं और दबाओ की उपलब्धता बारे में जानकारी ली। टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड और संस्थागत प्रसव आदि बढ़ाने के निर्देश सीएचसी प्रभारी को दिए। एंबुलेंस, पेयजल आदि व्यवस्था का निरीक्षण किया। जो खामियां मिलीं उन्हें ठीक कराने के निर्देश केंद्र अधीक्षक सुशील कुमार को दिये।