बाराबंकी, । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर से छह माह से वांछित नामजद आरोपित रविवार को पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला। थाना पुलिस ने बस अड्डा व रेलवे स्टेशन पर तलाशने के साथ ही और आरोपित के रिश्तेदारों से भी संपर्क किया। करीब तीन घंटे तक खाक छान रही पुलिस को आरोपित सीएचसी के पास एक खेत में छिपा मिला।टिकैतनगर थाना के ग्राम तिलवारी में रहने वाले साहबदीन के पुत्र शिवम सिंह पर 18 जून को जान देने के लिए प्रेरित करने का मुकदमा हुआ था। तब से वह फरार चल रहा था। मुकदमे में पांच लोग नामजद थे, जिसमें शिवम व उसकी बहन कल्पना को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जबकि, उसके पिता साहबदीन, दो बहनें पूजा सिंह और शिवलली को पहले से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। रविवार को पुलिस दोनों को जेल भेजने से पहले चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सीएचसी टिकैतनगर लेकर गई थी। यहां सिपाहियों को चकमा देकर शिवम भाग गया। पकड़ पाने में असमर्थ सिपाहियों ने कोतवाल अजय त्रिपाठी और फिर कोतवाल ने उच्चाधिकारियों को बताया। एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि आरोपित पकड़ लिया गया है। सीओ रामसनेहीघाट से जांच रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर सिपाहियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …