लखनऊ खबर दृष्टिकोण | लखनऊ के नवयुग कन्या महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग में गुरुवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस एवम जी 20 के उपलक्ष्य में साइबर सिक्योरिटी जागरूकता पर एक ट्रेनिंग और कार्यशाला का आयोजन इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ साइबर सिक्योरिटी एवम प्रयास एक संकल्प संस्था के संयुक्त तत्वावधान में किया गया |कार्यशाला का आरम्भ प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय एवम विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ऋचा शुक्ला और सभी माननीय अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन करके और सरस्वती वंदना के साथ किया गया ! प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय द्वारा अपने भाषण में बताया गया कि प्रौद्योगिकी का स्थान हम सबके जीवन में हमेशा से रहा है जिसका समय समय पर नवीनीकरण आवश्यक है ताकि सबका बौद्धिक और तकनीकी विकास हो सके !कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री विजय झिंग्रण और श्रीमती शिल्पी शर्मा रही ! कार्यक्रम में साइबर फिशिंग , साइबर फ्रौड़ के बारे में और उससे बचने के उपाय बताए गए जिसमें उन्होंने शिकायत दर्ज कराने के लिए सरकारी वेबाइट और टोल फ्री नंबर का उल्लेख किया !कार्यक्रम का सफतापूर्वक संचालन डॉक्टर क्षितिज शुक्ला द्वारा किया गया ! प्रयास एक पहल एनजीओ से श्रीमती गरिमा प्रकाश और श्रीमती स्वाति सिंह उपस्थित रहीं ! इस अवसर पर नवयुग कन्या महाविद्यालय की डॉक्टर निन्नी कक्कर, प्रोफेसर अर्चना सिन्हा, डॉक्टर संगीता शुक्ला, डॉक्टर अनुरिमा बनर्जी,श्रीमती ललिता पांडेय,डॉक्टर सरोज रानी, डॉक्टर ममता वर्मा,डॉक्टर नेहा अग्रवाल, डॉक्टर सुनीता सिंह, श्रीमती चंदन मौर्या, डॉक्टर सीमा पांडेय , श्रीमती अलका सिंह, कुमारी भावना एडिसन उपस्थित रहीं ! कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर ऋचा शुक्ला द्वारा किया गया ! कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ भव्य पूर्ण तरीके से किया गया !
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …