Breaking News

अमेरिकी डालर का झांसा देकर ठगी करने वाले महिला समेत दो आरोपी गिरफतार,

 

दो दिन पूर्व कृष्णा नगर कोतवाली में ठगी की धाराओं में दर्ज हुआ था मुकदमा,

 

आलमबाग,

 

डालर का लालच देकर कैब चालक से लाखों रुपए की ठगी करने के आरोप में कृष्णा नगर पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से एक महिला समेत दो शातिरों को गिरफतार किया है। शातिरों के पास से पुलिस को सैकड़ों डालर सहित हजारों रुपए नकदी, स्कूटी, मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्त में शातिरों को पुलिस ने दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

 

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके आलोक राय ने बताया कि विगत दो दिन पूर्व पवन कुमार शर्मा पुत्र सियाराम शर्मा सीतापुर निवासी ने एक मोबाइल नम्बर के आधार पर एक महिला समेत दो युवकों द्वारा डालर देने का लालच देकर एक लाख रुपए ऐठ लिए थे डालर के बदले एक पन्नी में अखबार का बंडल थमाकर स्कूटी से भागने लगे थे। वादी ने स्कूटी का नम्बर नोट कर लिया था। वहीं स्थानीय पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर स्कूटी व मोबाइल फोन का नम्बर सर्विलांस टीम को भेज दिया था। पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से 203 अमेरिकी डालर , 6 हजार रुपए नकद , चार स्मार्ट फोन,दो कीपैड फोन, एक अखबार का मुडा हुआ बंडल बरामद करने के साथ स्कूटी नम्बर यूपी 32 डीजे 1970 को सीज कर दिया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्त में आए शातिरों ने अपना परिचय अब्बास अली पुत्र कुछूस अली, निवासी असम बरपटा रोड ग्राम खैराकरी थाना बरपटा रोड जिला बरपटा राज्य असम , सिद्ध आबू ख़ान पुत्र आबू ख़ान निवासी असम बरपटा रोड ग्राम खैराकरी थाना बरपटा रोड जिला बरपटा राज्य असम , हलीमा पत्नी अब्बास अली असम बरपटा रोड ग्राम खैराकरी थाना बरपटा रोड जिला बरपटा राज्य असम के रूप में दिया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने ठगी की धाराओं में दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!