Breaking News

पेंट व्यापारी के खाते जालसाजों ने उड़ाए 45 हजार रुपये |

 

खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | सरोजनीनगर में बीते दिनों जालसाजों ने एक पेंट दुकानदार से पेंट खरीदने की बात कहकर पैसे अकाउंट में भेजने का झांसा देते हुए उसके खाते से 45 हजार रुपये पार कर दिये। जालसाजी की भनक लगने पर पीड़ित ने सरोजनीनगर थाने में मामला दर्ज कराया है। सरोजनीनगर के एलडीए कॉलोनी स्थित सेक्टर -ओ, मानसरोवर योजना विस्तार निवासी सुप्रज्ञ मित्तल के मुताबिक वह पेंट की दुकान चलाते हैं। सुप्रज्ञ का कहना है कि बीती 19 मार्च को रात करीब 8 बजे जब वह घर पर थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने मोबाइल 93769 97620 से कॉल कर खुद को राजस्थान में नायब सूबेदार पद पर तैनात होने की बात कहते हुए अपना नाम रंदीप सिंह बताया। उसने बताया कि आर्मी हेड क्वार्टर कैंट में पेंटिंग होनी है, जिसके लिए 40 लीटर पेंट की आवश्यकता है। इस पर सुप्रज्ञ द्वारा हां कहते ही आरोपी ने व्हाट्सएप पर एक डिटेल भेज दी और व्हाट्सएप पर ही अपने अधिकारियों द्वारा भुगतान करने की बात कही। सुप्रज्ञ का कहना है कि बाद में उसके पास मोबाइल 8130636101 से काल आई। कॉल करने वाले ने खुद को ब्रिगेडियर विरेंद्र रावत बताया और उसने पेंट का पेमेंट करने की बात कही। साथ ही एक मैसेज भेजा। इस बीच कॉल करने वाले ने सुप्रज्ञ से उसका ऐसा अकाउंट नंबर मांगा जिसमें 50 हजार रुपये से कम की लिमिट ना हो । यह बात सुनने के बाद सुप्रज्ञ ने अपने बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट नंबर देते हुए पेटीएम डिटेल दे दी। बाद में दूसरी तरफ से कॉल करने वाले ने उनके अकाउंट में 1 रुपया ट्रांसफर किया और वह रुपया पहुंचने की बात पूछी। जब शुप्रज्ञ ने रुपया पहुंचने की बात स्वीकारी तो उसके तुरंत बाद ही सुप्रज्ञ के खाते से 10 हजार रुपये की रकम निकल गई। वह जब तक कुछ समझ पाते तब तक जालसाज ने अगले दिन उसके खाते से फिर 35 हजार रुपए की रकम पार कर दी। खुद के साथ जालसाजी होने की भनक लगने पर पीड़ित ने अकाउंट फ्रीज करवा दिया और इसकी शिकायत सरोजनीनगर थाने में की। फिलहाल पुलिस ने जांच पड़ताल कर मामला दर्ज कर लिया है और मोबाइल नंबर के आधार पर जालसाज का पता लगा रही है।

About Author@kd

Check Also

लापरवाह स्कूलों पर कार्रवाई को जारी हुआ जेसीपी का फरमान 

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ संवाददाता लखनऊ लखनऊ।जेसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!