पुलिस ने चार लोगों को डकैती की योजना बनाते हुए तीन तमंचे, छह कारतूस और चोरी-लूट से संबंधित जेवर तथा नकदी समेत गिरफ्तार किया है। इनके पांच साथी बचकर फरार हो गए। पकड़े गए आरोपितों ने कई पुरानी घटनाओं को अंजाम देने का अपराध भी स्वीकार किया है। रामपुर के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने अपराध व अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है।अपर पुलिस अधीक्षक डाक्टर संसार सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस व एसओजी की टीम ने टांडा में गांव बैजनी से खाईखेडा को जाने वाले कच्चे मार्ग पर छापा मारा और यहां बाग में डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उनके पांच अन्य साथी मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने तीन तमंचे, छह कारतूस, एक छुरी, एक सब्बल आदि डकैती व चोरी में प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद किए। उनकी निशादेही पर पुलिस ने आरोपित यशवीर यादव के घर से चौकी सैदनगर के गांव अहमदाबाद आदि क्षेत्र में की गयी डकैती व चोरी से संबंधित कीमती आभूषण व नकदी भी बरामद की है।पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम यशवीर यादव निवासी गांव पैदुरिया भायपुर थाना मुंढ़ापांडे मुरादाबाद बताया। तीन अन्य में वकील अहमद निवासी महमूद नगर थाना असमौली जिला संभल, तसलीम उर्फ डब्बू निवासी गांव गुआ नगंला थाना भोजपुर, और नासिर उर्फ टुंइया निवासी हौलपुर थाना मुंढ़ापांडे-मुरादाबाद शामिल हैं। पूछताछ में अरोपितों ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग साथियों के साथ मिलकर करीब डेढ माह पहले गांव फैजगंज में राजीव उर्फ राजू व इसके बाद गांव सराबा में किसान निजाम के घर से चोरी की थी। 20 दिन पहले उन चारों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हथियारों से लैस होकर गांव अहमदाबाद में पप्पू सैनी के मकान में लूटपाट की थी।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …