Breaking News

कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर,  दो होमगार्ड की मौके पर ही मौत

हरदोई, । हादसे में बाइक सवार दो होमगार्ड की जान चली गई। दोनों कोतवाली मल्लावां से ड्यूटी कर घर वापस जा रहे थे। कटरा-बिल्हौर हाईवे पर सामने से कार ने बाइक में टक्कर मार दी और चालक कार छोड़कर भागने में सफल रहा। तुलसीराम माधौगंज के भैनामऊ के निवासी हैं, जबकि अवधेश कुमार गौतरा के रहने वाले हैं। नवंबर में दोनों की ड्यूटी कोतवाली मल्लावां में लगी लगाई गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक, तुलसीराम और अवधेश कुमार रोज की तरह रविवार रात ड्यूटी कर बाइक से घर जा रहे थे। इसी बीच कटरा-बिल्हौर हाइवे पर खेमीपुर में इंटर कालेज के निकट सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें होमगार्ड तुलसीराम व अवधेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक कार छोड़कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने कार व शवों को कब्जे में ले लिया है। परिवारवाले भी मौके पर पहुंच गए हैं।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!