युवक की हत्या के बाद शव को इंदिरा नहर में फेंका,अभी तक नहीं मिल सका शव पुलिस के हाथ खाली
लखनऊ, इस्लामिया कॉलेज खजुरी बाजार थाना कैसरबाग के अंतर्गत निवासी 14 तारीख से अपने घर से किसी काम को लेकर निकले थे जिसके बाद वह घर वापस नहीं आए जिसकी सूचना उनके भाई हमजा खान ने पुलिस को 15 12 2021 को थाना कैसरबाग में दर्ज कराई।शोएब खान घर नहीं पहुचा हैं जब उनके फोन पर फोन किया गया तो वह बन्द बता रहा था जिसकी सूचना पुलिस ने गुमशुदगी के आधार पर दर्ज की I जिसके बाद परिजनों ने पुलिस कमिश्नरेट का घेराव किया I
जिसके बाद एसीपी कैसरबाग व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मिलकर घटना की जांच करते हुए गुमशुदा व्यक्ति के परिवार द्वारा जिस जगह पर आशंका जताई जाती थी वहां पर जाकर जमीनी स्तर पर खोजबीन करते हुए मोबाइल की लोकेशन के जरिए नंबरों पर सघन विश्लेषण करते हुए और व्यापार से जुड़े गहन अध्ययन करते हुए गुमशुदा शोएब की अंतिम कॉल लोकेशन को देखते हुए थाना हसनगंज क्षेत्र के खदरा मोहल्ले में जांच पड़ताल की जिसके बाद स्थानीय लोगों एवं सीसीटीवी ल फुटेज के आधार पर स्वयं अहमद नसीम उर्फ राजा आखिरी मुलाकात बताई गई जिस आधार पर पुलिस ने नसीम अहमद उर्फ राजा पुत्र वकील अहमद से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि मैंने शोएब खान से ढाई वर्ष पूर्व 20 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे जिसके बाद मुझे ब्याज एवं मूलधन की एक भारी रकम चुकानी पड़ती थी तो मेरी छमता के बाहर थी जिसके कारण वह बहुत परेशान हो गया था इसी क्रम में शोएब खान उर्फ टोपी ने भी मृतक शोएब खान से 9 लाख रुपए कर्ज पर लिए थे I जिसके चलते वह दोनों कर्ज चुकाने में असमर्थ थे कई लोगों से पैसा भी ले चुके थे इसके साथ ही जब भी मृतक से मिलता था तो झूठे केस मैं फसाने की धमकी देता था बेज्जती करता था जिसके चलते दोनों ने मृतक शोएब को रास्ते से हटाने के लिए मोहम्मद अकील पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी मक्का गंज से संपर्क किया और और 50000 हज़ार रुपये पर बात तय कि और उसे राजी कर लिया I नसीम उर्फ राजा ने बताया कि 14 दिसंबर को जब वह दोपहर में पैसा लेने आया तो योजनाबद्ध तरीके से उसे बहला-फुसलाकर शोएब टोपी के गोदाम पर ले गया जिसके बाद उसके सर पर लोहे की रॉड से कई वार कर उसे प्लास्टिक के थैले में लपेट दीया। पूर्व परिचित सदा पुत्र मुख्तार निवासी जलालपुर बढ़ाई जनपद सीतापुर से संपर्क कर के गोदाम पर बुलाया क्योंकि शादाब स्वेटर टोपी के यहां पहले से माल ढोने का काम करता था उसके पास किराए की गाड़ी थी उन लोगों ने 5000 रुपये पर शादाब से मृतक की लाश को नाहर तक साथ में ले जाने को कहा जिसके बाद उन लोगों ने (डाला) UP32NN0413 रखकर लाश को शारदा नहर सरैया पुल जनपद सीतापुर में डाल दिया I जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ। तुमने भारी कर्ज वसूली को लेकर पुलिस से शिकायत क्यों नहीं की तो आरोपियों ने बताया मोहम्मद शोएब दबंग किस्म का व्यक्ति था एवं उसका भाई आमिर वकील है स्वयं हम लोगों को भाई के वकील होने की धमकी देकर डराया करता था जिसके कारण हम उससे बहुत डरते थे एवं कहता था कि तुम्हें फर्जी मुकदमें फसाकर जेल भेज देंगे।
डीसीपी सोमेन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की मृतक शोएब से दोनों ने ब्याज पर पैसा उधार लिया था जिसके चलते ब्याज के साथ पैसा ना चुकाने के कारण दोनों ने हत्या का एक अन्य युवक के साथ मिलकर प्लान बनाया और जब 14 दिसंबर को मृतक पैसा मांगने गया तो वहां पर इन लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी शव को डाले में भरकर सीतापुर स्थित शारदा नहर में फेंक दिया I